विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

एके-47 के डिजाइनर कालाशनिकोव का निधन : रिपोर्ट

मॉस्को:

दुनिया की आधुनिक रायफलों में शामिल एके-47 के डिजाइनर मिखाइल कालाशनिकोव का निधन हो गया है। रूसी मीडिया ने यह खबर दी है।

कालाशनिकोव एक ऐसा हथियार डिजाइन किया कि जिसका इस्तेमाल कई बार सामूहिक हत्या के लिए किया गया, लेकिन सोवियत संघ में उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा हासिल था। मास्को में उन्हें खासा सम्मान मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके-47, कालाशनिकोव का निधन, एके-47 का निर्माता, AK-47, Kalashnikov Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com