एयर एशिया जेस्ट का एक विमान फिलिपीन के एक मध्य प्रांत में तूफानी मौसम में उतरने के बाद रनवे से फिसल गया। विमान मनीला से आया था और उसमें 159 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
एयर एशिया जेस्ट के प्रचालन प्रभारी जियोवनी होंतोमिन ने कहा कि विमान के चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार को एयरबस ए320-200 के यात्रियों को विमान से सुरक्षित रूप से उतारने के लिए एक आपात स्लाइड को सक्रिय किया।
किसी के भी चोटिल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है और विमान अभी भी रनवे के अंत में स्थित घास वाले क्षेत्र में फंसा हुआ है।
यह घटना एयर एशिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सामने आई है जो गत रविवार को जावा समुद्र के ऊपर से लापता हो गया था। वह विमान इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा था और उसमें 162 लोग सवार थे। विमान में सवार लोगों के शव और मलबे को आज पानी में तैरते देखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं