विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

यमन में जंग : हवाई हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत

यमन में जंग : हवाई हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत
अदन: यमन के बैदा प्रांत में लड़ाई में और सउदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत होने की खबर है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी प्रांतों के प्रवेश द्वार माने जाने वाले मुकयरिस शहर में हवाई हमलों और लड़ाई में 19 विद्रोही, 15 समर्थक और छह नागरिक मारे गए। सरकार समर्थक बलों ने हाल ही में उन प्रांतों पर फिर से नियंत्रण किया है।

सूत्रों ने बताया कि बैदा में लड़ाई तेज होने के बीच गठबंधन बलों का हवाई हमला मंगलवार को भी जारी रहा। बैदा मुख्य रूप से सुन्नी जनजातीय लोगों का क्षेत्र है जो शिया हुथी विद्रोहियों से लड़ रहे हैं। कई अन्य स्थानों पर भी लड़ाई जारी रहने की खबर है।

एक स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि मरीब में गठबंधन बल के हवाई हमलों में 53 हुथी मारे गए थे। लेकिन इसकी कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सउदी गठबंधन, हवाई हमला, शिया हुथी विद्रोही, Air Strikes, Fighting, Yemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com