
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तस्वीर.(फाइल फोटो)
पेरिस:
एयर फ्रांस ने संकट से घिरे वेनेजुएला के लिए सभी उड़ानों को वहां सप्ताहांत में होने वाले विवादास्पद मतदान से पहले निलंबित करने की घोषणा की है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो यह मतदान करा रहे हैं. इसके कारण वहां हिंसा होने लगी है. उनके इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हो रही है. विमानन कंपनी ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और 30 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक की सभी उड़ानें स्थगित कर दी जाएंगी. एयर फ्रांस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को दी धमकी कहा, कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई की जाएगी
वीडियो देखें : जब सच्चे दोस्त मिले व्हाइट हाउस में
ट्रंप ने चेताया था
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी दी थी कि अगर उसने संविधान को फिर से लिखने की योजना को आगे बढ़ाया तो उसके खिलाफ कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई की जाएगी. ट्रंप ने कहा था, ऐसा नहीं होगा कि वेनेजुएला बिखर रहा है, और अमेरिका खड़ा देखता रहे. यदि मादुरो सरकार 30 जुलाई को संविधान सभा का गठन करती है तो अमेरिका कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई करेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को दी धमकी कहा, कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई की जाएगी
वीडियो देखें : जब सच्चे दोस्त मिले व्हाइट हाउस में
ट्रंप ने चेताया था
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी दी थी कि अगर उसने संविधान को फिर से लिखने की योजना को आगे बढ़ाया तो उसके खिलाफ कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई की जाएगी. ट्रंप ने कहा था, ऐसा नहीं होगा कि वेनेजुएला बिखर रहा है, और अमेरिका खड़ा देखता रहे. यदि मादुरो सरकार 30 जुलाई को संविधान सभा का गठन करती है तो अमेरिका कड़ी और त्वरित आर्थिक कार्रवाई करेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं