विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2012

चीन में 50 से अधिक उम्र के लोगों में बढ़े एड्स के मामले

बीजिंग: चीन में 50 साल से अधिक की उम्र वाले लोगों में एचआईवी और एड्स के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों को कहना है कि इस मामले में जरूरी हस्तक्षेप करने की जरूरत है।

सरकार के महामारी निरीक्षण आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सालों में दक्षिणी चीन के ग्वांगझी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दर्ज हुए एचआईवी के नए मामलों में लगभग 40 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनमें पीड़ित पुरुषों की उम्र 50 साल या इससे अधिक है। बाकी देश में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत का है।

नेशनल सेंटर फॉर एड्स (एसटीडी कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) के निदेशक वू जुन्यो ने बताया, दुनियाभर में यह चलन अब तक चीन में ही
पहचाना गया है। बड़ी उम्र के इन लोगों में अधिकतर को यह संक्रमण वेश्यावृत्ति के जरिये मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com