विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

पाकिस्तान में अहमदी मस्जिद पर हमला, कई घायल

पाकिस्तान में अहमदी मस्जिद पर हमला, कई घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करीब एक हजार मुस्लिमों की भीड़ ने आज एक अहमदी मस्जिद पर हमला करके उसे घेर लिया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने से रोका जा सके. हमले में कई व्यक्ति घायल हो गए.

रेंजर्स को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलाया गया क्योंकि लाठियों और हथियारों से लैस लोगों ने लाहौर से 275 किलोमीटर दूर चकवाल जिला स्थित अहमदी मस्जिद पर पथराव किया. इन लोगों ने बाद में इमारत पर हमला कर दिया.

पुलिस के अनुसार भीड़ ने गोलियां चलाईं और मस्जिद के एक हिस्से में आग लगा दी. इससे कई व्यक्ति घायल हो गए. मस्जिद में घिरे अहमदियों ने भी पथराव किया जिससे कुछ हमलावर घायल हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अहमदी मस्जिद पर हमला, पंजाब प्रांत, Pakistan, Attack On Ahamadi Mosque, Punjab State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com