विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

ट्विटर के बाद अब मेटा में छंटनी, जुकरबर्ग ने कंपनी के गलत कदमों के लिए खुद को ठहराया जवाबदेह

मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में मंगलवार को ही कंपनी के हजारो कर्मचारियों को सूचित कर दिया. कुछ वक्त पहले से ही मेटा के कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

ट्विटर के बाद अब मेटा में छंटनी, जुकरबर्ग ने कंपनी के गलत कदमों के लिए खुद को ठहराया जवाबदेह
मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में कंपनी के हजारो कर्मचारियों को सूचित कर दिया. (फाइल)
नई दिल्ली:

ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) बुधवार सुबह से कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस बारे में मंगलवार को ही कंपनी के हजारों कर्मचारियों को सूचित कर दिया. कुछ वक्त पहले से ही मेटा के कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि हजारों कर्मचारियों को निकाला जाएगा और यह इस साल टेक सेक्टर में सबसे बड़ी छंटनी होगी. 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मंगलवार की बैठक में मार्क जुकरबर्ग काफी निराश नजर आए. साथ ही मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जवाबदेह हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी की ग्रोथ को लेकर बेहद आशावादी होने के चलते कर्मचारियों की संख्या में इजाफा हुआ. 

मेटा के एचआर प्रमुख लोरी गोलर ने बैठक में बताया कि जो कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे, उन्हें कंपनी कम से कम चार महीने का वेतन देगी. 

बता दें कि इससे पहले ट्विटर के नए बॉस एलोन मस्क के आने के बाद कंपनी के आधे कर्मचारियों को हाल ही में निकाला गया है. 

ये भी पढ़ेंः

* इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मियों को नौकरी से निकालेगा फेसबुक : रिपोर्ट
* मेटा की मार्केट वेल्यू गिरी, अमेरिका की टॉप 20 कंपनियों की लिस्ट से बाहर होने के कगार पर
* फिर से PAPA बनने की खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं Mark Zuckerberg, फेसबुक पर दी खुशखबरी

मुकेश अंबानी और मार्क जकरबर्ग ने भारत पर व्हाट्सएप-JIO के प्रभाव को लेकर की चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com