विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अमेरिका पूरी तरह से जापान के साथ है : डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अमेरिका पूरी तरह से जापान के साथ है : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...
वेस्ट पाम बीच (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अपने ‘‘बड़े सहयोगी’’ जापान को अमेरिका का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया. अमेरिका के दौरे पर गये जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को ‘‘पूरी तरह से असहनीय’’ बताया है. ट्रंप ने आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मैं सिर्फ हर किसी को यह समझाना चाहता हूं कि अमेरिका पूरी तरह से जापान के पीछे खड़ा है, अमेरिका जापान का एक बड़ा सहयोगी है.’’

आबे द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा किये जाने के बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बयान दिया. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला मिसाइल प्रक्षेपण है.

संवाददाता सम्मलेन तीन मिनट से भी कम समय तक चला. आबे ने संवाददातओं से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया का हाल का मिसाइल प्रक्षेपण पूरी तरह से असहनीय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.’’ एक गोल्फ कोर्स पर समय बिताने और अमेरिका-एशिया संबंधों पर चर्चा करने के बाद दोनों नेता संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

आबे ने एक अनुवादक के माध्यम से बात करते हुये कहा, ‘‘बैठक के दौरान उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि अमेरिका पूरी तरह से और हमेशा जापान के साथ रहेगा और वह अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को जाहिर करने के लिए इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां मेरे साथ हैं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, नॉर्थ कोरिया, उत्तर कोरिया, मिसाइल परीक्षण, Japan, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, North Korea, Missile Test