विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

अमेरिका में खराब हुआ इमरान खान का विमान, कमर्शियल फ्लाइट पकड़ कर पहुंचे पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका की अपनी सात दिवसीय यात्रा पूरी करके पीएम इमरान खान को शुक्रवार को ही पाकिस्तान लौटना था, लेकिन JFK हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही उनके विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी.

अमेरिका में खराब हुआ इमरान खान का विमान, कमर्शियल फ्लाइट पकड़ कर पहुंचे पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
न्यूयार्क:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सात दिवसीय दौरे को पूरा करने के एक दिन बाद कमर्शियल फ्लाइट से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए. दरअसल सऊदी अरब द्वारा दिए गए विशेष विमान में न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JFK) से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तकनीकी खराब आ गई थी. इसके चलते इमरान खान और उनके प्रतिनिधिमंडल को वापस न्यूयॉर्क लौटना पड़ा था. इसके बाद शनिवार दोपहर को पीएम इमरान खान सऊदी एयरलाइंस से जेद्दा पहुंचे, जहां कुछ समय ठहरने के बाद वह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए. 

बिहार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है वजह

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका की अपनी सात दिवसीय यात्रा पूरी करके पीएम इमरान खान को शनिवार को पाकिस्तान लौटना था, लेकिन JFK हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही उनके विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान में आई इस तकनीकी खराबी को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन तकनीशियनों ने पीएम खान को बताया कि वह खराबी अगले दिन सुबह तक ठीक नहीं हो सकेगी. इसके बाद पीएम खान सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट से जेद्दा के लिए रवाना हो गए. 

BJP सांसद गौतम गंभीर ने पाक पीएम इमरान खान पर ली चुटकी, कहा- आपके 15 मिनट...

इस बीच पीएम इमरान खान के विमान में आई तकनीकी खराब की खबर को सुनकर संयुक्त राष्ट्र में पाक राजदूत मलीहा लोधी भी एयरपोर्ट पहुंच गई थीं, लेकिन कुछ समय ही बाद ही उन्हें वापस होटल भेज दिया गया, जहां वह UNGA में भाग लेने के लिए अपनी सप्ताह भर की अमेरिका यात्रा के दौरान ठहरी थीं.  शुक्रवार को पीएम खान ने UNGA में अपना पहला भाषण दिया था, जो निर्धारित समय से लगभग 15 से 20 मिनट से अधिक लंबा था. 

VIDEO: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया: विदिशा मैत्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com