विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

अफगानिस्तान में तालिबान ने पांच बच्चों सहित 23 लोगों की हत्‍या की : पुलिस

अफगानिस्तान में तालिबान ने पांच बच्चों सहित 23 लोगों की हत्‍या की : पुलिस
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कंधार: दक्षिणी अफगानिस्तान में पुलिस पर असफल हमले में अपने 29 लड़ाके खोने के बाद तालिबान ने 23 नागरिकों की हत्या कर दी.

कंधार पुलिस ने एक बयान में कहा कि कंधार के नेश जिले में तालिबान विद्रोहियों ने गुरूवार को पुलिस पर हमला किया, जिसका अफगान बलों ने जवाब दिया. इसमें कहा गया है कि तालिबान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में 29 तालिबान विद्रोही मारे गए थे और कई जख्मी हो गए थे. इसके अलावा बड़ी मात्रा में उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया.

बयान में कहा गया है कि क्रूर दुश्मनों ने अफगान बलों के हाथों शिकस्त खाने के बाद अपना बदला पांच बच्चों सहित 23 नागरिकों की हत्या करके लिया.

तालिबान के प्रवक्ता कारी युसूफ अहमदी से संपर्क किया गया तो उसने दावे को खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान, कंधार पुलिस, तालिबान विद्रोही, कंधार, Afghanistan, Taliban, Kandhar Police, Taliban Rebels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com