विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

अफगानिस्तानः डोमेस्टिक फ्लाइट्स फिर से शुरू, आज से हवाई यात्रा कर सकेंगे अफगानी नागरिक

लंबे समय से हवाई यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे अफगानिस्तान के नागरिक के लिए आज शुक्रवार को खुशखबरी आई है. अफगान नागरिक अब हवाई यात्रा कर सकेंगे, तालिबान ने इसकी मंजूरी दे दी है.

अफगानिस्तानः डोमेस्टिक फ्लाइट्स फिर से शुरू, आज से हवाई यात्रा कर सकेंगे अफगानी नागरिक
अफगान नागरिक कर सकेंगे हवाई यात्रा, तालिबान ने दी मंजूरी. (फाइल फोटो)
काबुल:

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से बंद चल रही हवाई यात्रा अब शुरू हो गई है. देश की एरियाना अफगान एयरलाइंस ने कहा कि शुक्रवार को अफगानिस्तान में घरेलू फ्लाइट्स सेवा फिर से शुरू हो चुकी है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ प्रबंधक तमीम अहमदी ने एएफपी को बताया, "हमें तालिबान और विमानन अधिकारियों से हरी झंडी मिली है और आज शुक्रवार को उड़ानें शुरू करने की योजना है." न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी एएफपी के हवाले से जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में हवाई यात्रा आज से शुरू हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

तालिबान आज कर सकता है नई सरकार का गठन, हैबतुल्ला अखुंदजादा निभाएंगे सबसे बड़ी भूमिका

"अमेरिका के लिए बेहतरीन फैसला" : अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी का जो बाइडेन ने किया बचाव

अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, चार सितंबर को होगा ऐलान: तालिबान के प्रवक्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com