अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 180 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अफगानी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बारे में बयान आया है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है 'पिछले 24 घंटों के दौरान सैन्य अभियानों और हवाई हमलों के दौरान कुल 186 आतंवादी मारे गए हैं और 58 घायल हुए हैं। वहीं आठ को हिरासत में ले लिया गया है।' बताया जा रहा है कि इसी अवधि के दौरान अलग-अलग हमलों में सेना के 10 जवान भी मारे गए हैं। तालिबान आतंकी गुट की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है 'पिछले 24 घंटों के दौरान सैन्य अभियानों और हवाई हमलों के दौरान कुल 186 आतंवादी मारे गए हैं और 58 घायल हुए हैं। वहीं आठ को हिरासत में ले लिया गया है।' बताया जा रहा है कि इसी अवधि के दौरान अलग-अलग हमलों में सेना के 10 जवान भी मारे गए हैं। तालिबान आतंकी गुट की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफग़ानिस्तान, तालिबान आतंकवादी, अफगानी रक्षा मंत्रालय, Afghanistan, Taliban Terrorists, Afghan Defence Ministry