प्रतीकात्मक तस्वीर
काबुल:
उत्तरी अफगानिस्तान में जर्मनी के वाणिज्यदूतावास में हुए एक आत्मघाती कार बम हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस और एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी.
डॉक्टर नूर मोहम्मद फैज ने बताया कि दो असैन्य नागरिकों एवं दो अज्ञात लोगों के शवों को बल्ख अस्पताल लाया गया और करीब 115 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, 'विस्फोट इतना जोरदार एवं शक्तिशाली था कि इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और घरों के भीतर मौजूद कई नागरिक घायल हो गए.'
बल्ख प्रांत के सुरक्षा प्रमुख अब्दुल राजिक कादरी ने बताया कि मजार ए शरीफ शहर में वाणिज्यदूतावास के द्वार पर कल रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कार विस्फोट हुआ, जिससे द्वार एवं दीवार नष्ट हो गई. उन्होंने कहा, 'पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमारे बल परिसर के भीतर है.' मजार ए शरीफ बल्ख प्रांत की राजधानी है और देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में शामिल है.
तालिबान ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने वाणिज्यदूतावास में आत्मघाती हमलावरों को भेजा था. बल्ख के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहाद ने कहा कि कई मकान एवं दुकानें नष्ट एवं क्षतिग्रस्त हो गईं.
फरहाद ने कहा, 'सुरक्षा स्थिति इस समय नियंत्रण में है लेकिन कल रात के हमले के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं। घायलों में कई महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.'
जर्मनी के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि वाणिज्यदूतावास पर 'सशस्त्र हमला' हुआ लेकिन उन्होंने हमले की प्रकृति एवं हताहतों की संख्या के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. बयान में कहा गया है कि वाणिज्यदूतावास के बाहर और इसके मैदानों में लड़ाई चल रही है और अंतरराष्ट्रीय रेजोल्यूट सपोर्ट अभियान के बल मौके पर मौजूद हैं.
अफगानिस्तान में नाटो के रेजोल्यूट सपोर्ट अभियान के तहत जर्मनी के 983 जवान तैनात हैं जिनमें से अधिकतर बल्ख में हैं. तालिबान के प्रवक्ता जैबहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुंदुज में हालिया हवाई हमलों की जवाबी कार्रवाई के तहत यह हमला किया गया.
इस माह की शुरुआत में अमेरिका के एक हमले में महिलाओं एवं बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए थे और इस हमले को लेकर जांच हो रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डॉक्टर नूर मोहम्मद फैज ने बताया कि दो असैन्य नागरिकों एवं दो अज्ञात लोगों के शवों को बल्ख अस्पताल लाया गया और करीब 115 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, 'विस्फोट इतना जोरदार एवं शक्तिशाली था कि इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और घरों के भीतर मौजूद कई नागरिक घायल हो गए.'
बल्ख प्रांत के सुरक्षा प्रमुख अब्दुल राजिक कादरी ने बताया कि मजार ए शरीफ शहर में वाणिज्यदूतावास के द्वार पर कल रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कार विस्फोट हुआ, जिससे द्वार एवं दीवार नष्ट हो गई. उन्होंने कहा, 'पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमारे बल परिसर के भीतर है.' मजार ए शरीफ बल्ख प्रांत की राजधानी है और देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में शामिल है.
तालिबान ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने वाणिज्यदूतावास में आत्मघाती हमलावरों को भेजा था. बल्ख के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहाद ने कहा कि कई मकान एवं दुकानें नष्ट एवं क्षतिग्रस्त हो गईं.
फरहाद ने कहा, 'सुरक्षा स्थिति इस समय नियंत्रण में है लेकिन कल रात के हमले के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं। घायलों में कई महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.'
जर्मनी के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि वाणिज्यदूतावास पर 'सशस्त्र हमला' हुआ लेकिन उन्होंने हमले की प्रकृति एवं हताहतों की संख्या के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. बयान में कहा गया है कि वाणिज्यदूतावास के बाहर और इसके मैदानों में लड़ाई चल रही है और अंतरराष्ट्रीय रेजोल्यूट सपोर्ट अभियान के बल मौके पर मौजूद हैं.
अफगानिस्तान में नाटो के रेजोल्यूट सपोर्ट अभियान के तहत जर्मनी के 983 जवान तैनात हैं जिनमें से अधिकतर बल्ख में हैं. तालिबान के प्रवक्ता जैबहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुंदुज में हालिया हवाई हमलों की जवाबी कार्रवाई के तहत यह हमला किया गया.
इस माह की शुरुआत में अमेरिका के एक हमले में महिलाओं एवं बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए थे और इस हमले को लेकर जांच हो रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं