काबुल:
दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आने से एक वाहन में सवार नौ बच्चे और चार महिलायें मारी गईं।
अशांत उरूजगान प्रांत के दिहरावुद जिले में यह हादसा हुआ। पडौसी हेलमंद प्रांत में कल इसी तरह के एक विस्फोट में तब आठ नागरिक मारे गये थे जब अमेरिकी रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा काबुल में बातचीत कर रहे थे।
प्रांत के प्रवक्ता फरीद अली ने बताया ‘13 व्यक्ति मारे गये हैं, नौ बच्चे और चार महिलायें। दो अन्य घायल हुए हैं।’ उन्होंने इसके लिये तालिबान को जिम्मेदार बताया।
अशांत उरूजगान प्रांत के दिहरावुद जिले में यह हादसा हुआ। पडौसी हेलमंद प्रांत में कल इसी तरह के एक विस्फोट में तब आठ नागरिक मारे गये थे जब अमेरिकी रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा काबुल में बातचीत कर रहे थे।
प्रांत के प्रवक्ता फरीद अली ने बताया ‘13 व्यक्ति मारे गये हैं, नौ बच्चे और चार महिलायें। दो अन्य घायल हुए हैं।’ उन्होंने इसके लिये तालिबान को जिम्मेदार बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Afghanistan Blast, अफगानिस्तान में धमाका