खोस्त (अफगानिस्तान):
अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में रविवार सुबह आत्मघाती हमलावरों के एक गुट ने एक सरकारी इमारत पर धावा बोलकर उसे कब्जे में ले लिया तथा सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में अब तक तीन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार खोस्त प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हकीम इशाकजई ने कहा, राइफलों से लैस वे तीन या चार आत्मघाती हमलावर हैं और वे ट्रैफिक विभाग की इमारत के भीतर हैं। अब तक मैं सिर्फ तीन ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि कर सकता हूं। उन्होंने बताया कि तड़के 4.30 बजे शुरू हुई इस गोलीबारी में तीन व्यक्ति घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पुलिस बल और कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हेलीकॉप्टर हालात की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों के इमारत में दाखिल होने से पहले बाहर एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ। इससे पहले शनिवार को काबुल में आतंकवादियों ने सेना के एक अस्पताल को निशाना बनाया था, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 23 घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, आत्घाती हमला, सरकारी इमारत