अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे (फाइल फोटो)
बीजिंग:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे. इस यात्रा के दौरान ट्रंप व्यापार एवं उत्तर कोरिया के साथ तनाव के मुद्दे पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. पांच देशों की एशियाई यात्रा के तीसरे चरण में ट्रंप जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करने के बाद यहां पहुंचे हैं. जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली चीन यात्रा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के 19वें राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद यहां पहुंचे किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं.
बीबीसी के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है. इससे पहले, दक्षिण कोरियाई संसद में ट्रंप ने चीन से 'संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध को लागू कर प्योंगयांग के साथ कूटनीति व व्यापार को कम करने के लिए कहा था.'
यह भी पढ़ें : पेंस और अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात पर की चर्चा
चीन के उप विदेशमंत्री झेंग जेगुआंग ने कहा, 'शी और ट्रंप नई सहमति, साझा समझ व दोस्ती बढ़ाने की साझा चिंताओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीतिक संवाद करेंगे.' झेंग ने कहा, 'औपचारिक गतिविधियों के अलावा दोनों देशों के प्रमुखों के लिए 'अनौपचारिक बातचीत' की भी व्यवस्था की गई है.'
VIDEO : जब सच्चे दोस्त मिले व्हाइट हाउस में
यह शी और ट्रंप के बीच तीसरी मुलाकात है. दोनों नेता सबसे पहले इस वर्ष अप्रैल में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में मिले थे और दूसरी बार जुलाई में जी-20 सम्मेलन से इतर जर्मनी के हेम्बर्ग में मिले थे. यह साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के चीन के 'महत्वपूर्ण' दौरे की 45वीं वर्षगांठ है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने में मदद मिली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीबीसी के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है. इससे पहले, दक्षिण कोरियाई संसद में ट्रंप ने चीन से 'संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध को लागू कर प्योंगयांग के साथ कूटनीति व व्यापार को कम करने के लिए कहा था.'
यह भी पढ़ें : पेंस और अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात पर की चर्चा
चीन के उप विदेशमंत्री झेंग जेगुआंग ने कहा, 'शी और ट्रंप नई सहमति, साझा समझ व दोस्ती बढ़ाने की साझा चिंताओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीतिक संवाद करेंगे.' झेंग ने कहा, 'औपचारिक गतिविधियों के अलावा दोनों देशों के प्रमुखों के लिए 'अनौपचारिक बातचीत' की भी व्यवस्था की गई है.'
VIDEO : जब सच्चे दोस्त मिले व्हाइट हाउस में
यह शी और ट्रंप के बीच तीसरी मुलाकात है. दोनों नेता सबसे पहले इस वर्ष अप्रैल में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में मिले थे और दूसरी बार जुलाई में जी-20 सम्मेलन से इतर जर्मनी के हेम्बर्ग में मिले थे. यह साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के चीन के 'महत्वपूर्ण' दौरे की 45वीं वर्षगांठ है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने में मदद मिली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं