- कनाडा में वैज्ञानिकों ने एक फीमेल पोलर बियर को दूसरे छोटे बच्चे को गोद लेते हुए पाया जो बेहद दुर्लभ घटना है
- दोनों पोलर बियर के बच्चे लगभग दस से ग्यारह महीने के हैं और वे अपनी मां के साथ डेढ़ साल तक रहेंगे
- पोलर बियर्स इंटरनेशनल ने वसंत ऋतु में फीमेल पोलर बियर पर GPS कॉलर लगाया था जिसमें दो शावकों का पता चला
क्या इंसान और क्या जानवर, इमोशन यानी भावना ऐसी चीज है जो रह जीवित प्राणी में देखने को मिलती हैं. जानवरों में भी ममता का भाव होता है और इसका ही एक और ऐसा उदाहरण वैज्ञानिकों को मिला है जिसने उन्हें चकित कर दिया है. कनाडा में वैज्ञानिकों ने पाया है कि एक मादा (फीमेल) पोलर बियर ने पोलर बियर के ही एक छोटे बच्चे को गोद लिया है. द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक दुर्लभ मामला है, जो आर्कटिक क्षेत्र के सबसे बड़े शिकारी माने-जाने वाले पोलर बियर के बीच जटिल संबंधों को उजागर करता है.
दोनों बच्चे स्वस्थ दिख रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये दोनों 10 या 11 महीने के हैं और उम्मीद है कि वे अगले 1.5 साल तक अपनी मां के साथ रहेंगे.
पोलर बियर भी बच्चों को लेते हैं गोद! वैज्ञानिकों के दिल को भी छू गई मां की यह ममता
— NDTV India (@ndtvindia) December 18, 2025
पोलर बियर्स इंटरनेशनल ने बुधवार, 17 दिसंबर को कहा कि जब उन्होंने पहली बार वसंत ऋतु में फीमेल पोलर बियर को ट्रेक करने के लिए GPS कॉलर लगाया, तो उसके पास अपना एक छोटा बच्चा था. लेकिन जब पिछले महीने… pic.twitter.com/jKmwXhSOvd
रिपोर्ट के अनुसार एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज कनाडा के एक रिसर्च साइंटिस्ट इवान रिचर्डसन ने कहा, "फीमेल पोलर बियर वास्तव में अच्छी मां होती है और इसलिए वे मुख्य रूप से अपनी संतानों की देखभाल ही करती हैं... हमें लगता है कि अगर कोई छोटा शावक (पोलर बियर का बच्चा) है जो कहीं चीख रहा है और उसने अपनी मां को खो दिया है, तो ये मादाएं उन्हें संभालने और उनकी देखभाल करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं. यह वास्तव में जिज्ञासा पैदा करे वाला एक व्यवहार है और पोलर बियर के जीवन के इतिहास का एक दिलचस्प पहलू है."

रिपोर्ट के अनुसार पोलर बीयर्स इंटरनेशनल की एलिसा मैक्कल ने इसे अद्भुत नजारा बताया है. उन्होंने कहा, "पोलर बियर में गोद लेना बहुत दुर्लभ और असामान्य है. हम नहीं जानते कि ऐसा क्यों होता है."
यह भी पढ़ें: हवा-पानी बर्बाद हुआ तो इस मुल्क की गुस्साई जनता ने सरकार पर ही ठोक दिया मुकदमा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं