पाकिस्तानी (Pakistan) नागरिकता छोड़ कर 2016 में भारतीय नागरिक (Indian Citizen) बनने वाले गायक अदनान सामी (Adnan Sami), ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक चौंकाने वाला नोट लिखा है. अदनान सामी ने अपने पूर्व देश के एस्टेबलिस्शमेंट (Establishment) की आलोचना की है. उन्होंने लिखा है कि वह दुनिया को वो सच बताएंगे कि पाकिस्तान ने उनके साथ क्या किया. उन्होंने लिखा, "कई लोगों ने मुझसे पूछा कि पाकिस्तान की ओर मेरी ऐसी नाराज़गी क्यों है. कड़वा सच यह है कि पाकिस्तान के उन लोगों के प्रति मेरी कोई नाराजगी नहीं है जिन्होंने मेरे साथ अच्छा किया. मैं उन सभी से प्रेम करता हूं जो मुझसे प्रेम करते हैं."
अपने नोट में आगे उन्होंने पाकिस्तान के एस्टेबलिशमेंट के बारे में लिखा. पाकिस्तान में अक्सर सेना को एस्टेबलिशमेंट कहा जाता है. अदनान सामी ने लिखा, "लेकिन मुझे एस्टेबलिशमेंट से कई शिकायतें हैं. जो लोग मुझ नज़दीक से जानते होंगे उन्हें पता होगा कि एस्टेबलिशमेंट ने मेरे साथ कई सालों तक क्या किया..जो मेरे पाकिस्तान छोड़ने का एक बड़ा कारण बना."
इसके आगे अदनान सामी ने लिखा, एक दिन जल्द ही मैं उस सच को दुनिया के सामने रखूंगा कि उन्होंने मेरे साथ कैसा सलूक किया. बहुत से लोग यह नहीं जानते. आम जनता को इसका अंदाज़ा नहीं. इससे कई लोगों को हैरानी होगी! मैं इसके बारे में कई सालों तक चुप रहा, लेकिन मैं सही समय पर सब बताउंगा.
सिंगर-कंपोज़र अदनान सामी इससे पहले जुलाई में, अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट डिलीट करने के कारण सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने इसके बाद "अलविदा" कैप्शन के साथ से एक पोस्ट डाला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं