विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

सोमालिया में अल-शबाब का कमांडर मारा गया : अमेरिका

अमेरिकी अफ्रीका कमांड (अफ्रीकाम) ने कहा कि उसने 31 जुलाई को क्षेत्रीय साझीदारों के साथ मिलकर अभियान चलाया और अल-शबाब की कार्रवाई का सीधा जवाब दिया.

सोमालिया में अल-शबाब का कमांडर मारा गया : अमेरिका
फाइल फोटो
  • अल-शबाब का आतंकी मारा गया
  • आतंकी का नाम अली मोहम्मद हुसैन उर्फ अली जबल
  • हवाई में मारा गया अली जबल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी क्षेत्र में अमेरिकी और सोमालियाई बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमले में अल शबाब का आतंकवादी अली मोहम्मद हुसैन उर्फ अली जबल मारा गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी अफ्रीका कमांड (अफ्रीकाम) ने कहा कि उसने 31 जुलाई को क्षेत्रीय साझीदारों के साथ मिलकर अभियान चलाया और अल-शबाब की कार्रवाई का सीधा जवाब दिया. अफ्रीकाम ने एक बयान में कहा, "इन हमलों में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ." सेना ने कहा कि यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मार्च में प्रस्तावित मानकों के तहत किया गया, जो अमेरिकी रक्षा विभाग को अल-शबाब के खिलाफ घातक कार्रवाई करने की इजाजत देता है. मोगादिशू व बनादिर क्षेत्र में अली जबल अल-शबाब बलों की योजना तैयार करने और हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. उसने सोमालिया के लोअर शबेले क्षेत्र का इस्तेमाल किया, जिसे अल-शबाब के सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर जाना जाता है.

यह भी पढ़ें :  दूध पहुंचाने के नाम पर आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत

Video : अलगवावादी नेताओं पर एनआईए का आरोप

इनपुट :आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com