ला पाज:
बोलीविया में कैन्यॉन नदी में एक बस के गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा चालक के बस से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसकी सूचना शुक्रवार को दी। पुलिस ने गुरुवार को कहा, "दुर्घटना बोलीविया की राजधानी ला पाज के उत्तर में लास यंगास की है।"
बस चालक मार्कोस सांजीनेस ने कहा कि ब्रेक फेल होने की वजह से बस सड़क से उतरकर कैन्यॉन नदी में 50 मीटर अंदर चली गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसकी सूचना शुक्रवार को दी। पुलिस ने गुरुवार को कहा, "दुर्घटना बोलीविया की राजधानी ला पाज के उत्तर में लास यंगास की है।"
बस चालक मार्कोस सांजीनेस ने कहा कि ब्रेक फेल होने की वजह से बस सड़क से उतरकर कैन्यॉन नदी में 50 मीटर अंदर चली गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं