विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

अमेरिकी कोर्ट में ओसामा का दामाद सुलेमान अबु गैथ दोषी करार

अमेरिकी कोर्ट में ओसामा का दामाद सुलेमान अबु गैथ दोषी करार
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

ओसामा बिन लादेन के दामाद सुलेमान अबु गैथ को अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में न्यूयॉर्क की एक अदालत में बुधवार को दोषी साबित किया गया है।

रूसी टूडे समाचार पत्र के अनुसार, कुवैत के नागरिक 48 वर्षीय सुलेमान को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सुनवाई के दौरान अमेरिकी सरकार के तरफ से जिरह करते हुए वकील ने कहा कि सुलेमान ने आतंकवादी संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ काम किया है और संगठन के प्रवक्ता के तौर पर भी काम किया है। यह 9/11 की घटना से संबंधित अलकायदा के वीडियो में भी नजर आया था।

सुलेमान ने सुनवाई के दौरान यह स्वीकार किया कि उसे जून 2011 में ओसामा ने खुद बुलाया था और उसने इसके बाद उसकी बेटी से शादी की थी। वह उस वीडियो में भी नजर आया, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को धमकी दी गई थी हवाई हमले धीमे नहीं पड़ेंगे। 9/11 के बाद अमेरिकी जमीन पर मुकदमे का सामना करने वाला वह अलकायदा का पहला शीर्ष आतंकवादी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, अमेरिकी अदालत, सुलेमान अबु गैथ, ओसामा का दामाद, Sulaiman Abu Ghaith, US Court, Osama Bin Laden
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com