
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाया.
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शनिवार को अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाया. यह विमान उड़ाने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. 58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के अंतरिम पीएम शाहिद खाकन अब्बासी का जेल से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर…
अमेरिका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान पीएएफ के नंबर 9 स्क्वाड्रन से सम्बद्ध है. पंजाब के सरगोधा शहर में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान अब अमेरिका से नहीं, जॉर्डन से खरीदेगा एफ 16 लड़ाकू विमान
एयर चीफ सोहेल अमान ने भी प्रशिक्षण मिशन में हिस्सा लिया. वह एक अन्य एफ-16 लड़ाकू विमान में बैठे थे. अब्बासी को चल रहे ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास के बारे में बताया गया और सूचित किया गया कि पहली बार बहुराष्ट्रीय अभ्यास अक्टूबर में आयोजित होगा और इसमे 19 एयर फोर्स के जवान भाग लेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. 58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के अंतरिम पीएम शाहिद खाकन अब्बासी का जेल से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर…
अमेरिका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान पीएएफ के नंबर 9 स्क्वाड्रन से सम्बद्ध है. पंजाब के सरगोधा शहर में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान अब अमेरिका से नहीं, जॉर्डन से खरीदेगा एफ 16 लड़ाकू विमान
एयर चीफ सोहेल अमान ने भी प्रशिक्षण मिशन में हिस्सा लिया. वह एक अन्य एफ-16 लड़ाकू विमान में बैठे थे. अब्बासी को चल रहे ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास के बारे में बताया गया और सूचित किया गया कि पहली बार बहुराष्ट्रीय अभ्यास अक्टूबर में आयोजित होगा और इसमे 19 एयर फोर्स के जवान भाग लेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं