विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2017

पूर्व पाक पीएम शरीफ ने कहा- अदालत के फैसले से नहीं कमजोर होंगे मेरे संबंध

नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि अदालत का कोई फैसला लोगों के साथ उनके संबंध को कमजोर नहीं कर सकता.

पूर्व पाक पीएम शरीफ ने कहा- अदालत के फैसले से नहीं कमजोर होंगे मेरे संबंध
इस्लामाबाद: नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि अदालत का कोई फैसला लोगों के साथ उनके संबंध को कमजोर नहीं कर सकता. दरअसल, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री ने पनामा पेपर कांड के मद्देनजर जन समर्थन जुटाने के लिए सत्तारूढ़ पीएमएल -एन पार्टी का अभियान शुरू किया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा कि चार या पांच लोग लाखों लोगों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते. उन्होंने पनामा पेपर मामले में अपने खिलाफ आदेश का जिक्र करते हुए यह कहा.

यह भी पढ़ें: एक और झटका : नवाज शरीफ और उनके परिवार के लोगों के विदेश जाने पर लग सकता है बैन

शरीफ (67) और उनके परिवार के कुछ सदस्य पनामा पेपर कांड के सिलसिले में लंदन स्थित संपत्ति के अपने मालिकाना हक से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि उन्होंने जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अघोषित आय को लेकर उन्हें अयोग्य ठहराया था. शरीफ ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि मैं हार जाउंगा तो वे लोग गलत हैं. मैं उनमें से नहीं, जो यहां हारने जा रहे हैं. हम विकास परियोजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं.

VIDEO: क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com