डक्ट टेप के जरिए दीवार से चिपके एक केले की कलाकृति ने सबको हैरत कर दिया है. इस कलाकृति को मिआमी बीच के आर्ट बेस्ल में बेचा गया है. इटली के जानेमाने कलाकार मौरिज़िओ कैटेलन (Maurizio Cattelan) ने इसे "कॉमेडियन" नाम दिया है. इसकी कीमत 120000 डॉलर यानी 85 लाख लगाई गई है.
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने पर बतानी होगी ये चीज, खाली छोड़ा तो होगा कुछ ऐसा...
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इसे पैरिस की आर्ट गैलरी पैरोटिन में प्रदर्शनी के लिए रखा गया था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आर्टसी के मुताबिक कैटेलन की अन्य कलाकृतियों की तरह ही यह कृति कई संस्करणों में सामने आई है. इस कलाकृति के तीन संस्करणों में से दो कृतियांं बेची जा चुकी हैं. इस कलाकृति में इस्तेमाल किए गए केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया है. साथ ही इसमें डक्ट टेप के एक टुकड़े को भी लगाया गया है. इस कृति के साथ इसकी विश्वसनीयता का एक सर्टिफिकेट भी है. पैरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन ने सीएनएन को बताया कि केला वैश्विक व्यापार और ह्यूमर का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- TikTok Top 5: शादी में घोड़े ने दो टांग पर खड़े होकर किया जबरदस्त डांस, देखें Video
गैलरी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है "ये कलाकृति इस ओर इशारा करती है कि हम किसी चीज का मूल्य किस तरह से लगाते हैं और किन चीजों को मूल्यवान समझते हैं." इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि कलाकार कैटेलन एक केले के आकार का स्कल्पचर बनाना चाहते थे और प्रेरणा लेने केलिए हमेशा अपने होटल के कमरे में एक केला लेकर जाते थे.
एक केले को वास्तविक रूप में प्रयोग करने से पहले कैटेलन केले से संबंधित बहुत कुछ बना चुके हैं. ये पहला मौका है जब कैटेलन ने बीते 15 सालों में किसी आर्ट फेयर के लिए इस तरह की कलाकृति बनाई है. इससे पहले कैटेलन चर्चा में तब आए थे जब उनकी एक कलाकृति सोने का टॉयलेट ब्रिटेन में आयोजित एक प्रदर्शनी से चोरी हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं