विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2018

7.3 तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तरी वेनेजुएला, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

भूकंप का केंद्र कारुपानों नाम का शहर था. यह कोलंबिया के करीब है, जबकि इसके पास त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप भी है.

7.3 तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तरी वेनेजुएला, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: वेनेजुएला के उत्तरी तट पर मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कारुपानों नाम का शहर था. यह कोलंबिया के करीब है, जबकि इसके पास त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप भी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अनुसार इस भूंकप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. यूएस पेसिफिक सुनामी सेंटर के अनुसार इस भूकंप की वजह से आसपास के इलाकों में सुनामी की छोटी लहरे उठ सकती हैं.


यूएसडीएस के अनुसार भूकंप धरती की सतह से करीब 123.11 किलोमीटर नीचे हुई हलचल की वजह से आया. गौरतलब है कि कुछ समय पहले इंडोनेशिया में भी ऐसे ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भी आसपास के इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. हालांकि उस दौरान वहां रहने वाले लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com