विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

गले में कुछ फंसने की वजह से सांस नहीं ले पा रहा था बच्‍चा, भाई ने ऐसे बचाई जान, YouTube Video देख कर सीखी थी तकनीक

टिमोथी प्रेदर ने यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो देखकर हेइम्लिच तकनीक (Heimlich Technique) सीखी थी, जिसकी मदद से उसने अपने भाई की जान बचाई.

गले में कुछ फंसने की वजह से सांस नहीं ले पा रहा था बच्‍चा, भाई ने ऐसे बचाई जान, YouTube Video देख कर सीखी थी तकनीक
टिमोथी ने अपने भाई की गला Chock होने पर हेइम्लिच तकनीक से जान बचाई.
नई दिल्ली:

यूएस में रहने वाले एक 9 साल के बच्चे ने यूट्यूब वीडियो की मदद से अपने 3 साल के भाई की जान बचाई. दरअसल, टिमोथी प्रेदर ने यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो देखकर हेइम्लिच तकनीक (Heimlich Technique) सीखी थी, जिसकी मदद से उसने अपने भाई की जान बचाई. बता दें, इस तकनीक का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति के गले में कुछ फंस जाता है और वह सांस नहीं ले पाता. 

यह भी पढ़ें: बच्चे के गले में फंसा खाना तो तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे पेरेंट्स, ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान... देखें Video

टिमोथी प्रेदर ने इस तकनीक को यूट्यूब पर देखा था और जब अचानक से उसके 3 साल के भाई के गले में कुछ अटक गया और वह सांस नहीं ले पा रहा था तो टिमोथी जानता था कि उसे क्या करना है. यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को इस बच्चे की कहानी को शेयर किया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''महत्वपूर्ण रिमाइंडर, यूट्यूब पर बहुत मूल्यवान वीडियो, इंस्ट्रक्शनल वीडियो हैं, जिनमें से एक यह भी कै कि अगर किसी के गले में कुछ फंस जाए तो क्या करना चाहिए''. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस कहानी पर अपना अलग-अलग रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, ''इस प्लेटफॉर्म के लिए शुक्रिया. यह रोज बहुत से लोगों की मदद करता है''. 

वहीं एक अन्य ने लिखा, ''उन्हें हाई स्कूल में फर्स्ट एड अनिवार्य कर देना चाहिए''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com