
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अफगानिस्तान के तालिबान द्वारा किए ताजा हमले में कम से कम नौ अफगान सैनिकों की मौत हो गई है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नसीर मेहरी के अनुसार पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान द्वारा सुरक्षा बल की चौकी पर किए हमले में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई. मेहरी ने बताया कि बाला बुलुक जिले में हुए हमले में दो सैनिक घायल हो गए. कई घंटों तक चली मुठभेड़ में छह तालिबानी लड़ाके मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘सहायता दल वहां पहुंच गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है.’’ फराह में हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. मेहरी ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जिसने अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. बहरहाल, तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में हुए एक अन्य हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले में स्थानीय पुलिस बल के चार कर्मी मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे.
काबुल में रविवार को मतदाता पंजीकरण केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती विस्फोटों में 69 लोग मारे गए और सोमवार को तालिबान ने पश्चिमी अफगानिस्तान में हमले किए जिसमें 18 सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘‘सहायता दल वहां पहुंच गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है.’’ फराह में हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. मेहरी ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जिसने अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. बहरहाल, तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में हुए एक अन्य हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले में स्थानीय पुलिस बल के चार कर्मी मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे.
काबुल में रविवार को मतदाता पंजीकरण केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती विस्फोटों में 69 लोग मारे गए और सोमवार को तालिबान ने पश्चिमी अफगानिस्तान में हमले किए जिसमें 18 सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं