
अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए आत्मघाती हमला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हजारा समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान दो आत्मघाती बम धमाके हुए
प्रमुख विद्युत लाइन अपने इलाके से ले जाने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी
इस हमले में तीन आतंकी शामिल थे, लेकिन तीसरे हमलावर को मार गिराया गया
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'इस हमले में 80 लोग शहीद हो गए और 231 अन्य घायल हुए हैं।' इसके साथ बयान में बताया गया, 'शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में तीन आत्मघाती हमलावर शामिल थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने तीसरे हमलावर को मार गिराया।'
अधिकारियों ने बताया कि घायलों के कारण शहर के अस्पतालों में जगह नहीं है। इस बीच वहां खून की कमी की खबरें भी मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई है।
टीवी पर दिख रही तस्वीरों में धमाके वाली जगह पर कई शव बिखरे देखे जा सकते हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि राजधानी में एक प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के विरोध में अल्पसंख्यक हज़ारा शियाओं का समूह प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान यह बम धमाका हुआ। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि यह विद्युत लाइन गरीबी से जूझ रहे उनके गृह प्रांत से होकर ले जाई जाए।
विरोध मार्च के आयोजनकर्ताओं में शामिल लैला मुहम्मदी ने कहा कि वह धमाके के ठीक बाद प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी और वहां उन्होंने 'कई मृतकों और घायल लोगों को देखा'। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी रमीन अंसारी ने बताया कि देमाजांग इलाके में उन्होंने करीब 8 शव देखे। प्रदर्शनकारियों ने चार घंटे की मार्च के बाद इसी जगह कैंप लगा रखा था।
इस आत्मघाती हमले से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने चौराहे के आसपास के इलाके को सील कर दिया और पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों को दाखिल होने से रोक दिया। कुछ लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर भी फेंके।
इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान जारी कर धमाके की निंदा की है। गनी ने कहा, 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन अफगानिस्तान के हर नागरिक का अधिकार है और सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबुल, काबुल धमाका, Kabul, Kabul Blast, हजारा शिया, रैली में बम विस्फोट, Hazara Shia, Bomb Blast In Rally