विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2017

पाकिस्तान में भूकंप से 8 की मौत, कई घायलों की हालत नाजुक

बाजौर एजेंसी में स्थित उत्मनखेल के पहाड़ी इलाके में यह लोग एक घर के लिए मिट्टी इकट्ठा कर रहे थे और इसी दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गए.

पाकिस्तान में भूकंप से 8 की मौत, कई घायलों की हालत नाजुक
प्रतीकात्मक फोटो
पाकिस्तान के कबाइली इलाके बाजौर एजेंसी में शुक्रवार को भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.  बाजौर एजेंसी में स्थित उत्मनखेल के पहाड़ी इलाके में यह लोग एक घर के लिए मिट्टी इकट्ठा कर रहे थे और इसी दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गए.

नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करना न्याय की हत्या है : बेटी मरियम नवाज

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से छह लड़कियों, एक लड़के और एक महिला के शव का बाहर निकाला. सभी घायलों को और साथ ही शवों को इलाके के अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आतंकी मसूद अजहर के मामले में चीन ने इस बार 'आमराय' के बहाने डाला अड़ंगा

पिछले महीने देश के पूर्वी प्रांत पंजाब में ऐसी घटनाओं में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई घायल हुए जिनमें ज्यादातर मजदूर थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: