विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

भूमध्य सागर में नौका हादसों में 700 से ज्यादा प्रवासियों के मारे जाने की आशंका

भूमध्य सागर में नौका हादसों में 700 से ज्यादा प्रवासियों के मारे जाने की आशंका
रोम: भूमध्य सागर में पिछले दिनों हुए नौका हादसों में जीवित बचे लोगों ने बताया है कि 40 बच्चों सहित 500 से अधिक लोग डूब गए हैं। ऐसे में इन हादसों में मरने वालों की संख्या 700 तक पहुंचने की आशंका है।

सुरक्षित बचे लोगों को इटली के तारांतो और पोजालो बंदरगाहों में लाया गया है। इन लोगों ने सयुंक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर और 'सेव द चिल्ड्रेन' को बताया कि उनकी नौका किस तरह से डूबी और बहुत सारे लोग डूब गए।

यूएनएचसीआर की प्रवक्ता कारलोता सामी ने कहा, 'हम कभी भी वास्तविक संख्या नहीं जान पाएंगे। हम उनकी पहचान कभी नहीं जान पाएंगे। परंतु जीवित बचे लोगों ने बताया कि 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।'

कारलोता सामी ने बताया कि बीते बुधवार को तस्करों की नौका के डूबने की घटना में करीब 100 लोग लापता हैं। इस तरह भूमध्यसागर में इस हफ्ते करीब 700 लोगों के डूब जाने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुए हादसे में जीवित बचे शरणार्थियों का कहना है कि इस नौका में इंजन नहीं था इसे एक अन्य नौका से खींचा जा रहा था। डूबने वाली इस नौका में करीब 670 लोग सवार थे।

तीसरा नौका हादसा शुक्रवार को हुआ और इसमें 135 लोग को बचा लिया गया। 45 शव बरामद किए गए हैं जबकि कई लापता हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, यूएनएचसीआर, भूमध्य सागर, नौका हादसे, प्रवासी, 700 Migrants, Feared Drowned, Mediterranean, UNHCR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com