विश्व के 70 देशों ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया कि उसे वैश्विक शांति को खतरा उत्पन्न कर रहे अपने परमाणु हथियार, बैलेस्टिक मिसाइल और संबंधित कार्यक्रम खत्म कर देने चाहिए.
आग्रह करने वाले देशों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया के साथ-साथ एशिया, लातिन अमेरिका और यूरोप के राष्ट्र शामिल हैं.
रूस और चीन उत्तर कोरिया का समर्थन करते हैं, इसलिए उन्होंने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इस दस्तावेज का मसौदा फ्रांस ने तैयार किया है.
किम जोंग उन ने दिया 'लंबी दूरी के हमले' का अभ्यास करने का आदेश, जानिए क्या है वजह
दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा को बड़ा खतरा नजर आता है.
इन देशों ने उत्तर कोरिया से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया.
चलते प्लेन में सो गया पायलट, 40 मिनट तक 5,500 फीट ऊंचाई पर उड़ता रहा विमान...
उत्तर कोरिया ने 10 मई को कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया था.
इनपुट - भाषा
VIDEO: तानाशाह किम के मन में क्या है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं