काबुल:
अफगानिस्तान में सोमवार को संसद भवन के करीब कई सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए, जिसमें 21 लोग घायल हो गए। बाद में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने सभी सात हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया।
काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने संवाददाताओं को बताया कि सभी सात हमलावर मारे गए हैं। इनमें वह हमलावर भी शामिल है, जिसने सबसे पहला विस्फोटकों से भरी अपनी कार उड़ा दी थी और अन्य को संसद परिसर में घुसने में मदद की थी।
रहिमी ने बताया, "एक हमलावर विस्फोट में मारा गया और शेष सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए।" अफगानी मीडिया 'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 21 लोग घायल हुए हैं, जिसमें पांच महिलाएं तथा तीन बच्चे हैं।
हमला संसद परिसर के द्वार के पास कार विस्फोट से शुरू हुआ, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई। विस्फोट से आसपास की इमारत के शीशे टूट गए। तालिबानी आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि हमले में कई सांसद मारे गए हैं, लेकिन काबुल में अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है।
यह हमला उस वक्त हुआ, जब उप राष्ट्रपति सरवर दानिश देश के नए रक्षा मंत्री के रूप में नामित मासू स्टैंकजई का परिचय सांसदों से करा रहे थे। इसके बाद संसद में विश्वास मत के लिए मतदान कराया जाना था।
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जैबिहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "कई मुजाहिद्दीन संसद भवन में घुस गए, भारी गोलीबारी जारी है। हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब नए रक्षा मंत्री को कमान देने की तैयारी चल रही थी।"
काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने संवाददाताओं को बताया कि सभी सात हमलावर मारे गए हैं। इनमें वह हमलावर भी शामिल है, जिसने सबसे पहला विस्फोटकों से भरी अपनी कार उड़ा दी थी और अन्य को संसद परिसर में घुसने में मदद की थी।
रहिमी ने बताया, "एक हमलावर विस्फोट में मारा गया और शेष सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए।" अफगानी मीडिया 'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 21 लोग घायल हुए हैं, जिसमें पांच महिलाएं तथा तीन बच्चे हैं।
हमला संसद परिसर के द्वार के पास कार विस्फोट से शुरू हुआ, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई। विस्फोट से आसपास की इमारत के शीशे टूट गए। तालिबानी आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि हमले में कई सांसद मारे गए हैं, लेकिन काबुल में अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है।
यह हमला उस वक्त हुआ, जब उप राष्ट्रपति सरवर दानिश देश के नए रक्षा मंत्री के रूप में नामित मासू स्टैंकजई का परिचय सांसदों से करा रहे थे। इसके बाद संसद में विश्वास मत के लिए मतदान कराया जाना था।
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जैबिहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "कई मुजाहिद्दीन संसद भवन में घुस गए, भारी गोलीबारी जारी है। हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब नए रक्षा मंत्री को कमान देने की तैयारी चल रही थी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, अफगान संसद पर हमला, काबुल, काबुल हमला, तालिबान, Afghanistan, Afghanistan Parliament Attack, Kabul, Kabul Terror Attack, Taliban