प्रतीकात्मक तस्वीर
Chile and Argentina Earthquake News: दक्षिण अमेरिकी देशों चिली और अर्जेंटीना में शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप चिली और अर्जेंटीना के समुद्री तटों पर महसूस किया गया. इस तेज भूकंप के झटकों के बीच अर्जेंटीना में सुनामी अलर्ट और निकासी आदेश जारी कर दिया गया है. यह भूकंप ड्रेक पैसेज में, उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में आया है. सुनामी के चलते चिली के राष्ट्रीय आपदा रोकधाम और प्रतिक्रिया सेवा ने अंटार्कटिक क्षेत्र, मैगलन क्षेत्र के समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का आदेश जारी किया है.
Notable quake, preliminary info: M 7.4 - 219 km S of Ushuaia, Argentina https://t.co/QzqRooM4PK
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) May 2, 2025
10 किलोमीटर थी इस भूकंप की गहराई
भूकंप के तुरंत बाद चिली सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनामी का खतरा जताया और मैगेलन क्षेत्र के पूरे तटीय हिस्से के साथ-साथ अंटार्कटिक क्षेत्र के समुद्र तट खाली करने का आदेश दिया. United States Geological Survey (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उसुआइया शहर से 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र में था. अभी तक किसी नुकसान या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन सतर्क है.
इस भूकंप की गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर सतह पर ज्यादा महसूस हुआ. ड्रेक पैसेज एक ऐसा क्षेत्र है, जहां प्रशांत और अटलांटिक महासागर मिलते हैं, और यह टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधियों के लिए जाना जाता है. फिलहाल इस भूकंप से कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान अब गल्फ देशों की शरण में पहुंचा, सऊदी अरब से लगाई यह गुहार
हमले के डर से हाफिज सईद ने बदला अपना ठिकाना, अब इस नए ए़ड्रेस पर दुबका
भारत का कुल निर्यात 6 प्रतिशत बढ़कर 824.9 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा: RBI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं