विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

मिस्र की सेना ने 64 आतंकवादियों को मार गिराया

मिस्र की सेना ने 64 आतंकवादियों को मार गिराया
काहिरा: मिस्र की सेना ने सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चलाए गए अभियान में 64 आतंकवादियों को मार गिराया और 22 अन्य को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी 'एमईएनए' के अनुसार, हमले में एक अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मी भी मारे गए हैं, जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, सेना ने सोमवार को सिनाई प्रांत के राफा, शेख जुवेद और अल आरिश  कस्बों के आसपास 'शहीदों के अधिकार' नामक एक अभियान शुरू किया। मारे गए आतंकवादियों की संख्या सोमवार से अब तक 296 पहुंच गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य अभियान के दौरान 42 बम निष्क्रिय किए गए, विस्फोटक सामग्री से लदी एक कार और 45 अड्डे नष्ट किए गए। 2013 में सेना द्वारा इस्लामवादी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किए जाने के बाद से ही मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप में सरकार विरोधी हमले जारी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com