ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ मार्च निकालने के लिए लगभग 600 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
वाशिंगटन:
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ मार्च निकालने के लिए लगभग 600 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनमें कुछ कांग्रेसवुमेन भी थीं. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गैरकानूनी रूप से प्रदर्शन करने के लिए कुल 575 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. ये महिलाएं राष्ट्रपति ट्रंप की आव्रजन नीति का विरोध कर रही थीं. इन महिलाओं को हालांकि बाद में छोड़ दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर महिलाएं सड़कों पर उतरीं. गिरफ्तार की गई महलिाओं में एक कांग्रेसवुमेन प्रमिला जयपाल भी थीं. डेमोक्रेटिक हाउस प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने कहा, "मुझे लगभग 500 महिलाओं के साथ हार्ठ सीनेट बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. हम सरकार की अमानवीय और क्रूर जीरो टोलरेंस नीति का विरोध कर रहे थे". गौरतलब है कि ट्रंप ने अप्रैल में तथाकथित 'जीरो टोलरेंस' नीति शुरू की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं