विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

वेनेजुएला में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास मामले में छह ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार

वेनेजुएला सरकार ने आज कहा कि उसने विस्फोटकों से लदे ड्रोनों के इस्तेमाल से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या के कथित प्रयास के मामले में छह ‘‘आतंकवादियों ’’ को गिरफ्तार किया है. 

वेनेजुएला में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास मामले में छह ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या के कथित प्रयास के मामले में छह ‘‘आतंकवादियों ’’ को गिरफ्तार किया है. 
काराकस: वेनेजुएला सरकार ने आज कहा कि उसने विस्फोटकों से लदे ड्रोनों के इस्तेमाल से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या के कथित प्रयास के मामले में छह ‘‘आतंकवादियों ’’ को गिरफ्तार किया है. गृह एवं न्याय मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने सरकारी टेलीविजन पर गिरफ्तारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कई वाहन जब्त किये गये हैं और कराकस में कई होटलों पर छापे मारे गये हैं. आपको बता दें कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. मादुरो राजधानी कराकस में नेशनल गार्ड के 81 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे समारोह में भाषण दे रहे थे, जब उनके पास कुछ विस्फोटक आ गिरा था. इसके बाद उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया और कराकस सेना राष्ट्रपति को तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गई. सरकार ने कहा कि इस पूरी घटना में सात सैनिक घायल हुए. निकोलस मादुरो ने घटना के बाद सरकारी चैनल पर कहा, ‘‘यह हमला मेरी हत्या करने के लिए किया गया था, उन्होंने आज मेरी हत्या करने की कोशिश की’’. उन्होंने कहा, ‘‘एक उड़ती हुई चीज में मेरे सामने विस्फोट हो गया’’. 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन हमला, नेशनल गार्ड ने ऐसे बचाई जान, देखें- VIDEO  

राष्ट्रपति ने कहा कि हमले में कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. मादुरो ने इस हमले के लिए पड़ोसी देश कोलंबिया और अमेरिका के अज्ञात ‘‘वित्तदाताओं’’ को जिम्मेदार ठहराया. वहीं उनके कई अधिकारियों ने हमले के लिए वेनेजुएला के विपक्षी खेमे को जिम्मेदार ठहराया है. कोलंबिया के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर ‘एएफपी’ से बात करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मादुरो के आरोप ‘‘निराधार’’ हैं. वेनेजुएला के सरकारी टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों के अनुसार कल भाषण देते हुए मादुरो उस समय अचानक सकपका गए जब जोर से कुछ गिरने की आवाज आई, तभी वहां मौजूद देश के नेशनल गार्ड के जवान तत्काल हरकत में आए और पूरे क्षेत्र में फैल गए. (इनपुट-भाषा) 

वेनेजुएला में राज्यों के चुनाव में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पार्टी की एकतरफा जीत, कुल 23 राज्यों में से 17 में जीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com