गजा के खान यूनुस में संघर्ष के दौरान घायल शख्स को अस्पताल ले जाता फिलिस्तीनी (AFP)
यरुशलम/गजा शहर:
इस्राइली सैनिकों ने गजा पट्टी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कम से कम छह फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। हाल में चाकुओं से हुए हमलों के कारण इस्राइल हिला हुआ है और दोनों के बीच तनाव का माहौल है।
एक हफ्ते से इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा गजा पट्टी तक पहुंच गई है और सीमा से सटे गजा शहर के पूर्वी क्षेत्र और खान युनिस इलाके में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। यह इलाका लंबे से समय से संघर्षरत है।
एक हफ्ते से इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा गजा पट्टी तक पहुंच गई है और सीमा से सटे गजा शहर के पूर्वी क्षेत्र और खान युनिस इलाके में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। यह इलाका लंबे से समय से संघर्षरत है।