विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

म्यांमार में बाढ़ से छह लोगों की मौत, 4 लाख से ज्‍यादा लोग प्रभावित हुए

म्यांमार में बाढ़ से छह लोगों की मौत, 4 लाख से ज्‍यादा लोग प्रभावित हुए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देशव्यापी स्तर पर 420,000 लोग प्रभावित.
बागो, अयेयावाडी और यांगोन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी.
कुछ क्षेत्रों में जलस्तर घटने से राहत शिविर बंद किए गए.
नेपीथा: म्यांमार में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के मद्देनजर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि देशव्यापी स्तर पर 420,000 लोग प्रभावित हैं. सामाजिक कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय के मुताबिक, बागो, अयेयावाडी और यांगोन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है.

हालांकि काचिन स्टेट, सागेंग, मांडलेय और माग्वे जैसे कुछ क्षेत्रों में जलस्तर घटने से राहत शिविर बंद कर दिए गए हैं. बागो क्षेत्र में नौ उपनगरों, अयेयावाडी में 12 और यांगोन में तीन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है.

म्यांमार के पश्चिमी और पश्चिमोत्तर क्षेत्रों चिन और राखिने को भी संभावित बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
म्यांमार, म्यांमार में बाढ़, अयेयावाडी, यांगोन, Myanmar, Myanmar Floods, Bago Region, Ayeyawaddy, Yangon, बागो