प्रतीकात्मक फोटो.
मनीला:
फिलीपीन की राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में आज 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसने इमारतों को हिला दिया. बहरहाल, अभी जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलोजी एंड सीस्मोलोजी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार एक बजकर 28 मिनट पर लियान शहर के तट के निकट आया और इसका केंद्र 173 किलोमीटर की गहराई में था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने ज़लज़ले की तीव्रता 6.2 मापी है.
यह भीू पढ़ें : चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया
संस्थान के निदेशक रेनातो सोलिदम ने सरकारी टीवी पर कहा कि भंकूप के केंद्र की गहराई को देखते हुए हमें उससे किसी प्रकार की क्षति की उम्मीद नहीं है. भूकंप के केंद्र के करीब स्थित शहर में एक बचाव अधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
VIDEO : दिल्ली-एनसीआर में झटके
चश्मदीदों ने कहा कि मनीला और आसपास के इलाकों में स्थित इमारतें भूकंप की वजह से हिलने लगीं और मध्य मनीला में स्थित मलाकान राष्ट्रपति महल और अन्य सरकारी इमारतों के कर्मचारियों को इमारतों से बाहर निकाला गया. नजदीकी शहर बकूर में भी लोगों को इमारतों से बाहर निकाला गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलोजी एंड सीस्मोलोजी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार एक बजकर 28 मिनट पर लियान शहर के तट के निकट आया और इसका केंद्र 173 किलोमीटर की गहराई में था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने ज़लज़ले की तीव्रता 6.2 मापी है.
यह भीू पढ़ें : चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया
संस्थान के निदेशक रेनातो सोलिदम ने सरकारी टीवी पर कहा कि भंकूप के केंद्र की गहराई को देखते हुए हमें उससे किसी प्रकार की क्षति की उम्मीद नहीं है. भूकंप के केंद्र के करीब स्थित शहर में एक बचाव अधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
VIDEO : दिल्ली-एनसीआर में झटके
चश्मदीदों ने कहा कि मनीला और आसपास के इलाकों में स्थित इमारतें भूकंप की वजह से हिलने लगीं और मध्य मनीला में स्थित मलाकान राष्ट्रपति महल और अन्य सरकारी इमारतों के कर्मचारियों को इमारतों से बाहर निकाला गया. नजदीकी शहर बकूर में भी लोगों को इमारतों से बाहर निकाला गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)