विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

तुर्की में सेना की कार्रवाई में 54 पीकेके विद्रोहियों को मार गिराया गया

तुर्की में सेना की कार्रवाई में 54 पीकेके विद्रोहियों को मार गिराया गया
अंकारा: तुर्की में सेना की कार्रवाई में प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 54 लड़ाकुओं को मार गिराया गया है। सेना की यह कार्रवाई दक्षिण पूर्वी इलाके में की गई है। यह दावा सरकारी न्यूज एजेंसी एनाटोलिया ने किया है।

उल्लेखनीय है कि पीकेके के खिलाफ सिलोपी और सिजरे शहर में सेना यह कार्रवाई कर रही है। शिरनाक के गवर्नर अली एहसान सू के हवाले से यह दावा किया जा रहा है।

सू के हवाले से यह भी कहा गया है कि लोगों के जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में कर्फ्यू लगा रहेगा। उल्लेखनीय है कि इन दोनों शहरों में कर्फ्यू लगाने से पहले काफी लोग इन दोनों शहरों को छोड़ कर जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, सेना की कार्रवाई, पीकेके, Turkey, Army Action, PKK