रूस-यूक्रेन युद्ध के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे
Ukraine-Russia war: पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोरस्क (Kramatorsk) के रेलवे स्टेशन पर आज किए गए राकेट हमले में पांच बच्चों सहित कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है. इस स्टेशन को लोगों को बचाकर निकालने के लिए प्रयोग होने वाले किया जा रहा था. रूस ने इस हमले से इनकार किया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
- स्थानीय गवर्नर के अनुसार, रूस की ओर से किए गए हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है जिसमें पांच बच्चे शामिल हैं. हमला उस समय हुआ जब नागरिकों के बचाव अभियान का काम चल रहा था.
- इस रॉकेट हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति वोलिदिमीर जेलेंस्की ने रूस को ऐसी 'बुराई' करार दिया जिसकी कोई सीमा नहीं है. उन्होंने कहा , 'वे नागरिक आबादी को तबाह कर रहे हैं. अगर इसे सजा नहीं दी गई तो यह सिलसिला कभी नहीं रुकेगा. '
- इस बीच, अमेरिका की तरह, ब्रिटेन ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों को अपनी प्रतिबंध की सूची में शामिल किया है.
- फ्रांस के राष्ट्रपति ऐमनुएल मेक्रां ने आशंका जताई है कि आने वाले हफ्तो में रूस, यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में हमले तेज करेगा जिससे राजधानी कीव के पास नागरिकों के खिलाफ कथित अत्याचार के ऐसे और भी 'मुश्किल दृश्य' सामने आएंगे.
- तु्र्की, ब्रिटेन और इटली के रक्षा मंत्री, यू्क्रेन पर रूस के हमले और तीन नाटो सहयोगियों के सुरक्षा संबधों के मुद्दे पर आज इस्तांबुल में मिलेंगे.
- जापा ने रूस के आठ दूतों को निष्कासित कर दिया है. जापान के अनुसार, आम नागरिकों की हत्या सहित यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के जवाब में यह कदम उठाया गया है.
- रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की मेजबानी कर रहे तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा है कि बुचा और अन्य क्षेत्रों से सामने आईं हाल की तस्वीरों ने हाल के बने सकारात्मक माहौल को बिगाड़ने का काम किया है.
- यूएन के खाद्य और कृषि संगठन ने कहा है कि दुनिया में खाद्य कीमतें मार्च में अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं क्योंकि यूक्रेन पर रूस के हमले ने गेहूं और मोटे अनाज के निर्यात को बाधित किया है.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को मानवाधिकार परिषद से कल निलंबित कर दिया. यूक्रेन के बुचा शहर में हत्याओं के बाद यह कदम उठाया गया है.
- 93 देशों ने रूस को UNHRC से बाहर करने के पक्ष में वोट किया था जबकि भारत सहित 58 देशों ने वोटिंग से परहेज किया. 24 देशों ने रूस को बाहर करने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया.