विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2022

US के नाइटक्लब में हुई फायरिंग में 5 की मौत, 18 घायल : कोलोराडो पुलिस

कोलोराडो पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आधी रात से ठीक पहले उनके पास इस गोलीबारी की सूचना देने के लिए एक फोन आया था.

US के नाइटक्लब में हुई फायरिंग में 5 की मौत, 18 घायल : कोलोराडो पुलिस
नई दिल्ली:

कोलोराडो के एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. जबकि इस घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. कोलोराडो पुलिस के अनुसार एक संदिग्ध को उन्होंने हिरासत में लिया है. जिससे इस शूटआउट को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है. जिस समय क्लब में फायरिंग हुई उस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

कोलोराडो पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आधी रात से ठीक पहले उनके पास इस गोलीबारी की सूचना देने के लिए एक फोन आया था. कॉलर ने फोन पर बताया था कि कुछ लोग नाइट क्लब में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके लिए रवाना हो गई थी. 

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. इस घटना के तह तक जाने के लिए पुलिस नाइट क्लब के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस ने नाइट क्लब में ड्यूटी कर रहे कुछ कर्मचारियों से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हिज्बुल्लाह कैसे बना? नसरल्लाह कैसे इससे जुड़ा? जानिए सब्जी बेचने वाले के बेटे की पूरी कहानी
US के नाइटक्लब में हुई फायरिंग में 5 की मौत, 18 घायल : कोलोराडो पुलिस
सिंह इज़ 'किंगमेकर': जानिए कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी हिलाने वाले जगमीत सिंह कौन हैं?
Next Article
सिंह इज़ 'किंगमेकर': जानिए कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी हिलाने वाले जगमीत सिंह कौन हैं?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com