विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी : फोर्ब्‍स

अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी : फोर्ब्‍स
सिंफनी टेक्नोलॉजी के संस्थान रमेश वाधवानी (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: पत्रिका फोर्ब्‍स ने अमेरिका की सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं. इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं. फोर्ब्‍स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलॉजी के संस्थापक रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं.

वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डॉलर आंकी गई है. इसी तरह 2.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में सबसे अमीर भारतीय, फोर्ब्‍स पत्रिका, अमेरिका के धनकुबेर, सिंफनी टेक्नोलॉजी, रमेश वाधवानी, सिनटेल, भरत नीरज देसाई, Richest Indians In The US, Symphony Technology Group, Romesh Wadhwani, Syntel, Forbes, Bharat Neerja Desai, Rakesh Gangwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com