विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2019

फिलीपींस में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके किए गए महसूस

फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

फिलीपींस में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके किए गए महसूस
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संस्थान ने कहा कि देर रात 12.59 बजे लीला शहर से 41 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में 551 किलोमीटर की गहराई मे भूकंप आया. भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

ब्रेकअप के बाद दुबई की शहज़ादी 271 करोड़ रुपये लेकर UAE से भागीं : रिपोर्ट

संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके ईस्टर्न समर प्रांत की राजधानी बोरोंगन सिटी में भी महसूस किए गए. संस्थान ने कहा कि भूकंप के बाद और भी हल्के झटके आने की आशंका है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com