विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

यमन तट पर 42 अफ्रीकी शरणार्थी डूबे

साना:

अफ्रीकी शरणार्थियों से भरी एक नौका अदन की खाड़ी में डूब गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई। नाव दुर्घटना अदन की खाड़ी में यमन के तट से सटे क्षेत्र में हुई। यमन की सरकार ने कहा कि करीब 30 लोगों को बचा लिया गया है। बचाव एवं खोज अभियान अभी जारी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना रविवार शाम को यमन के दक्षिणी प्रांत शाबवा के बीर अली तट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुई। यमन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश के तट रक्षक बल ने अफ्रीकी शरणार्थियों के 42 शव बरामद किए हैं, जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया है।

मंत्रालय ने हालांकि शरणार्थियों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सभी नाव सवार सोमालिया और इथोपिया के नागरिक थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, नौका दुर्घटना, यमन में नौका दुर्घटना, Boat Accident, Yemeni Coast, Yemen