विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2015

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 41 साल की भारतीय महिला की चाकू मारकर हत्या

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 41 साल की भारतीय महिला की चाकू मारकर हत्या
फाइल फोटो
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया में आईटी सलाहकार 41 साल की भारतीय महिला की उसके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर बर्बर तरीके से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आज बताया कि सिडनी के उपनगर में जब भयानक हमला हुआ तब प्रभा अरुण कुमार अपने परिवार के किसी सदस्य से फोन पर बात कर रही थीं।

प्रभा ने अपने परिवार के सदस्य को बताया, 'मुझे लगता है कि सड़क पर मुझे चाकू मारी गई है'। पार्क को जाने वाला यह रास्ता उनके वेस्टमीड स्थित घर से बेहद करीब था।

बीती रात को प्रभा की पैरामैट्टा पार्क में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, उनका एक बच्चा भी है। पुलिस ने इसे बेहद 'बर्बर हमला' करार दिया है। उनके शव को एक व्यक्ति ने देखा था और उनके शरीर से बहुत खून बह रहा था।

प्रभा के एक मित्र ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि उन्होंने प्रभा को कई बार पार्क के खतरे से आगाह किया था।

पैरामैट्टा पुलिस के सुपरींटेंडेंट वायनेक्स कॉक्स ने इससे पहले कहा था कि महिला तब स्टेशन छोड़ चुकी थीं और वह आर्गाइल स्ट्रीट के साथ साथ पार्क पैरेड पर चल रही थीं, तभी पैरामैट्टा पार्क में उन पर हमला हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, प्रभा अरुण कुमार, भारतीय महिला की हत्या, चाकू मारकर हत्या, सिडनी, Prabha Arun Kumar, Sydney Murder, Indian Stabbed To Death, IT Consultant Murder, Australia, Sydney
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com