
अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर विस्फोट हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुबह साढ़े पांच बजे बगराम एयरफील्ड में हुआ विस्फोट
विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली
काबुल के नजदीक है सैन्य ठिकाना
नाटो ने बताया कि काबुल के उत्तर में स्थित सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था वाले बागराम एयरफील्ड के भीतर विस्फोट हुआ. हमले में मारे जाने वाले लोगों की पहचान के बारे में अभी तत्काल पता नहीं चल सका है. नाटो के औपचारिक रूप से युद्धक अभियान समाप्त करने के बाद के करीब दो सालों में अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात खराब हुए हैं.
सैन्य गठबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में बताया है, 'बगराम एयरफील्ड में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हुए. हमले में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हुए हैं.' उन्होंने बताया, 'बगराम में प्रतिक्रिया दल लगातार घायलों का इलाज कर रहे हैं और कुछ अन्य घटना की जांच कर रहे हैं.'
परवान प्रांत के गर्वनर वहीद सिद्दीकी ने बताया कि यह विस्फोट उस आत्मघाती हमलावर के कारण हुआ, जिसने ठिकाने के भीतर खुद को उड़ा लिया. बगराम, परवान में स्थित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, अमेरिकी सैन्य ठिकाना, विस्फोट, Afganistan, American Military Base, Blast, Afganistan Taliban, Terrorism