थाईलैंड में धमाका...
हुआ हिन:
थाईलैंड में पिछले 24 घंटे में हुए आठ बम विस्फोटों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, ये विस्फोट रिजॉर्ट शहर हुआ हिन और दक्षिणी प्रांतों में हुए हैं.
हुआ हिन जिले के प्रमुख सुथीपोंग क्लाई-उदोम ने रात के दो विस्फोटों के बाद शहर में आज हुए दो अन्य विस्फोटों के संदर्भ में बताया, क्लॉक टावर पर हुए दो बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
हुआ हिन में चार विस्फोटों के अलावा आज पर्यटन द्वीप फुकेट में भी दो विस्फोट हुए. बृहस्पतिवार को एक विस्फोट इस देश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सुरैट थानी और एक दक्षिण ट्रांग में हुआ.
\
हुआ हिन जिले के प्रमुख सुथीपोंग क्लाई-उदोम ने रात के दो विस्फोटों के बाद शहर में आज हुए दो अन्य विस्फोटों के संदर्भ में बताया, क्लॉक टावर पर हुए दो बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
हुआ हिन में चार विस्फोटों के अलावा आज पर्यटन द्वीप फुकेट में भी दो विस्फोट हुए. बृहस्पतिवार को एक विस्फोट इस देश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सुरैट थानी और एक दक्षिण ट्रांग में हुआ.
\
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं