चीन में हर बार नए साल के जश्न में आतिशबाजी से कई लोगों की जान जाती है
बीजिंग:
चीनी नववर्ष के मौके पर हफ्ते भर के अवकाश के दौरान आतिशबाजी के कारण आग लगने की 13,000 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 39 लोग मारे गए और 10,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया. जन सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि गुरूवार को समाप्त हुए बसंत उत्सव के दौरान आग लगने से जुड़ी कुल 13,796 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 39 लोग मारे गए और 10,523 अन्य को बचाया गया.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आग लगने की घटनाओं के कारण 4.46 करोड़ यूआन का आर्थिक नुकसान हुआ. पिछले साल हुए नुकसान के मुकाबले इस बार 54.1 फीसदी कम आर्थिक नुकसान हुआ है. यह हाल तो तब जब सरकार ने 444 शहरों में आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ था और 764 शहरों में इसे लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आग लगने की घटनाओं के कारण 4.46 करोड़ यूआन का आर्थिक नुकसान हुआ. पिछले साल हुए नुकसान के मुकाबले इस बार 54.1 फीसदी कम आर्थिक नुकसान हुआ है. यह हाल तो तब जब सरकार ने 444 शहरों में आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ था और 764 शहरों में इसे लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Beijing, Chinese New Year, Spring Festival Holiday, Fireworks, चीनी नववर्ष, आतिशबाजी, जन सुरक्षा मंत्रालय, बीजिंग