विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2013

चीन के गुआंगदोंग प्रांत में डेंगू के 37 मामले

बीजिंग: चीन के गुआंगदोंग प्रांत में 37 व्यक्ति डेंगू की चपेट में आ गए हैं। डेंगू के सभी 37 मरीज झोंगशान शहर के हैं और ये मामले 16 जुलाई तक के हैं। प्रशासन ने शनिवार को कहा कि इसमें और वृद्धि हो सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के स्वास्थ्य विशेषज्ञ हे जियानफेंग का कहना है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी मांसपेशियों में हल्का दर्द है तथा त्वचा पर दाने निकल आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि डेंगू से पीड़ित किसी भी मरीज ने दक्षिण-पूर्वी एशिया की यात्रा नहीं की थी, जहां इस बीमारी के अधिकतर संक्रमण पाए जाते हैं। इससे पता चलता है कि यह बीमारी बाहर से नहीं आई है। उन्होंने डेंगू के मामलों के लिए बारिश के मौसम को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें मच्छर बढ़ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में डेंगू, जुलाई 2013, Dengue In China, July 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com